बसपा प्रत्याशी ने तेज किया जनसंपर्क


गाजीपुर (काशीवार्ता)। आचार संहिता लागू होने के बाद सत्ताधारी दल भाजपा एवं मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के प्रत्याशियों का टिकट फाइनल नहीं होने पर अब यहां के मतदाता बसपा प्रत्याशी डा. मुकेश की तरह आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। मतदाताओं का रूझान तेज होने के कारण उन्होंने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो जंगीपुर की तस्वीर बदल दूंगा।
भाजपा से बसपा में आए डा. मुकेश को जिले का सबसे युवा और तेज तर्रार नेता माना जाता है। पिछले दिनों जब उन्होंने अपने सैदपुर स्थित आवास पर बसपा के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया तो करीब 400 से अधिक की संख्या पहुंच गई। यहां पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें 2022 में जंगीपुर से विधायक बनाने का संकल्प दोहराया। बसपा कार्यकतार्ओं के साथ ही राजपूत के साथ ही अन्य समाज के लोगों का आशीर्वाद मिलने से वे गदगद हैं। वह लोगों से मिलकर जंगीपुर की तस्वीर बदलने की बात कह रहे हैं। बीते तीन दिनों में उन्होंने पांच दर्जन से अधिक गांवों में संपर्क अभियान चलाया है। मंगलवार को भी उनका काफिल जंगीपुर के गांवों में पहुंचा और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। हर वर्ग का उन्हें जिस ढंग से समर्थन मिल रहा है उससे विरोधी पार्टियों में खलबली मची हुई है।वैसे जंगीपुर का चुनाव इस बार 2017 से अधिक रोचक होगा।