वाराणसी। न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी नारियल विक्रेता रामसजीवन जायसवाल (36) की हत्या कर उसका शव भिखारीपुर स्थित हाईडिल के समीप सुलभ शौचालय के पीछे फेंक दिया गया। रामसजीवन के सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार किया गया था। स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ चितईपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। रामसजीवन के परिजनों ने केयर टेकर पर पुरानी रंजिश में उसकी हत्या का आरोप लगाया। चितईपुर थाने की पुलिस केयर टेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भिखारीपुर स्थित हाईडिल के समीप सुलभ शौचालय के बगल में चाय की गुमटी है। मंगलवार को चाय दुकानदार अपनी गुमटी खोलने पहुंचा तो उसने पीछे की ओर रामसजीवन का शव पड़ा देखा। आनन-फानन दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में रामसजीवन के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि रामसजीवन सुलभ शौचालय के सामने ही सड़क किनारे नारियल पानी बेचता था। रामसजीवन और सुलभ शौचालय के केयर टेकर के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। इसलिए आशंका है कि शौचालय के केयर टेकर ने ही खुन्नस में रामसजीवन के सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार कर उसकी हत्या कर दी है। परिजनों ने कहा कि पुलिस शौचालय के केयर टेकर से कड़ाई से पूछताछ करे तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मृतक अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी देवी व 4 बच्चे तान्या जायसवाल (14), शिवा जायसवाल(12), देव जायसवाल (9), अनुज जायसवाल (6) वर्ष को छोड़ गया है। मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारियों व फोरेंसिक टीम ने पहुँच कर जांच की व शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। सुलभ शौचालय के समीप ही भिखारीपुर पोखरा भी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखरे के पास सुबह से लेकर देर रात तक नशेड़ियों और जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस इसी रास्ते से आती-जाती है लेकिन नशेड़ियों और जुआरियों पर कार्रवाई नहीं करती है। हो सकता है कि रामसजीवन की हत्या भी नशे के बाद हुए विवाद का परिणाम हो। चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार रामसजीवन नारियल पानी बेचने के साथ ही ड्राइवर का काम भी करता था। उसके परिजनों को वारदात की सूचना देकर घटनास्थल पर बुला लिया गया है। परिजन सुलभ शौचालय के केयर टेकर पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हत्या विजय ने की : डीसीपी
मौके पर पहुँचे डी सी पी काशी जोन रामसेवक गौतम ने मीडिया को बताया कि मृतक रामसजीवन व विजय गुप्ता के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ और विजय गुप्ता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही।