लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात हो चुकी है, जिससे यह साफ हो गया है कि वह सपा में शामिल होंगे। उनके साथ उनके कुछ समर्थक विधायकों के भी भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। टिकट के बंटवारे को लेकर उनका भाजपा से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर पिछले काफी दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि वे पार्टी छोड़ सकते हैं।
बताया जाता है कि अपना इस्तीफा राजभवन भेजने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री दारा सिंह चौहान व धर्म सिंह सैनी के साथ चार विधायक भी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि समाचार दिये जाने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी थी।