पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की करेगी जांच


सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में पंजाब के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कथित उल्लंघन की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति नियुक्त की है।सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सभी मौजूदा जांच पर रोक लगाने के बाद पांच सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की। जिसको लेकर कहा कि न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ​​उस समिति की अध्यक्षता करेंगी जो पीएम मोदी की सुरक्षा में कथित चूक की जांच करेगी।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में बनी समिति

उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा में ‘चूक’ की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में उच्चतम न्यायालय ने एनआईए के आईजी, चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के अतिरिक्त डीजीपी और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को जांच समिति के सदस्यों के रूप में नियुक्त किया।

उच्चतम न्यायालय ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक को प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दस्तावेज न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा ​​को सौंपने का निर्देश दिया।