परिवार में तकरार! मुलायम सिंह की छोटी बहू बीजेपी में हो सकती हैं शामिल


यूपी चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगने वाला है। बता दें कि, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू आपर्णा यादव आज यानि की रविवार को भाजपा में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, अपर्णा बीजेपी में जाने का पूरा मूड बना चुकी हैं और आसान है कि आज ही वह भाजपा में शामिल हो जाएंगी। हालांकि, अपर्णा की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि, अपर्णा मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। वहीं बुधवार को अपर्णा के पिता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं और इसलिए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बेटी भी भाजपा में शामिल हो जाएगी।