मुंबई। कोरोना वायरस का संकट भारतीय शेयर बाजार में बरकरार है और निवेशक पूरी तरह शॉर्ट टर्म कमाई के मूड में दिख रहे हैं। मतलब ये कि कारोबार के दौरान निवेशक पैसा लगा रहे हैं और कमाई कर निकल भी जा रहे हैं। यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आ रहा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत भारी उतार-चढ़ाव के साथ हुई। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स लुढ़ककर खुला लेकिन कुछ मिनटों में यह 300 अंक से अधिक मजबूत होकर 28,600 अंक के पार पहुंच गया। इसी तरह, निफ्टी में भी 70 अंकों की तेजी रही और यह 8,350 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा।कारोबार के 20 मिनट के भीतर बाजार ने बढ़त भी गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करने लगे। दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 1800 अंक तक रिकवर होकर 29 हजार के पार हो गया। वहीं निफ्टी ने करीब 400 अंक की छलांग लगाई और यह 8,650 के स्तर पर पहुंचा।