T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का बिगुल बजा, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल


नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से होने वाली है। जबकि भारत अपना पहला महामुकाबला चिरप्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को खेलेगा। पाकिस्तान के साथ यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हमेशा की तरह टी20 वर्ल्ड कप दो चरणों में खेला जाएगा। पहले चरण में वेस्टइंडीज जैसी टीमें क्वालीफायर टीमों के साथ भिड़ेगी। जबकि दूसरे चरण में सुपर-12 के मुकाबले होंगे। 

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला चरण 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच होगा। जबकि सुपर-12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने उठाया था। जो अपना पहला मुकाबला 22 अक्टबूर को उपविजेता रही न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है। सुपर-12 को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है। जबकि दूसरे ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को रखा गया है।

कब-कब होंगे भारत के मुकाबले:-

  • भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर को मेलबर्न में महामुकाबला होगा।
  • भारत बनाम ग्रुप-ए की रनरअप टीम, 27 अक्टूबर को सिडनी में भिड़ेगी।
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर को पर्थ में मुकाबला खेला जाएगा।
  • भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर को एडिलेड में मुकाबला होगा।
  • भारत बनाम ग्रुब बी का विनर, 6 नवंबर को मेलबर्न के मैदान में भिड़ेंगे।