गाजीपुर (काशीवार्ता)। कोतवाली क्षेत्र के हरपुर नहर से 200 मीटर दूर पश्चिम स्थित डेरा से घर जाते समय बदमाशों ने बृहस्पतिवार की देर शाम धारदार हथियार से किशोर की हत्या करके सनसनी फैला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर देर रात एसपी रामबदन सिंह पहुंचे और बदमाशों की धड़ पकड़ के लिए टीम गठित की। साथ ही पीड़ित परिवार से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिया। इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक हरपुर गांव निवासी संजीत यादव उर्फ लालू (17) सुबह अपने डेरा के पर गया था। वहां से वह शाम को घर वापस आ रहा था। हरपुर नहर से 200 मीटर दूर पश्चिम की तरफ अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। कुछ देर बाद जब उधर से राहगीर गुजरे तो देखा कि किशोर की हत्या की गई है और वहां पर खून फैला हुआ है। जानकारी होते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस एवं परिजनों को दी। मृतक कक्षा 11 का छात्र था। बताया जा रहा है कि दो भाइयों में सबसे छोटा था।