उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम अपने चरम पर है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे बयानों की भी बाढ़ भी बढ़ती जा रही है। अक्सर भाजपा और योगी सरकार पर निशाना साधने वाले शायर मुनव्वर राना एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला किया है। मुनव्वर राना ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के हालात ठीक नहीं है। अगर इस बार फिर से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनती है तो वह पलायन कर लेंगे। राना ने दावा किया कि जनता असल मुद्दों पर गौर करके वोट डालेगी। यूपी चुनाव से जिन्ना-पाकिस्तान का क्या लेना देना? इससे किसी पार्टी को कुछ भी हासिल नहीं होगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 10 मार्च को इसके नतीजे आएंगे।
इसके साथ ही मुनव्वर राना ने तंज भरे लहजे में कहा कि अभी हम बोलेंगे कि हम ‘आराम’ कर रहे हैं तो यह बोलने लगेंगे कि हमारे ‘राम’ में आप ‘आ’ क्यों रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 6 महीने पहले ही मैंने कहा था कि अगर असदुद्दीन ओवैसी की मदद से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आएगी तो वह पलायन कर लेंगे। जिसके बाद मुझे काफी परेशान किया गया। मेरे खिलाफ एफआईआर किए गए तथा मेरे बेटे को भी पकड़ा गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पलायन-पलायन रट रही है लेकिन इसकी वजह से काफी लोगों को परेशानी भी हो रही है।
एक समाचार पत्र से बातचीत में मुनव्वर राना ने कहा कि भाजपा सरकार मुसलमानों में इतना खौफ पैदा कर रही है कि कोई बोल ही नहीं सकता। यह सरकार सिर्फ एक जाति विशेष के नेताओं की ही मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी की मदद से उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो यहां रहने का कोई मतलब ही नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कैराना से 10 हिंदुओं के पलायन का जिक्र किया जाता है। लेकिन हजारों मुस्लिम पलायन कर रहे हैं जिन पर कोई ध्यान नहीं देता।