डाक पार्सल लिखे वाहन से 32 लाख की शराब बरामद


चंदौली। उप्र विधान सभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहन व लोगों की जांच के दौरान अलीनगर पुलिस ने डाक पार्सल लिखे एक वाहन से 32 लाख रुपये मूल्य की 215 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार शराब की पेटिया हरियाणा के हिसार जनपद से लाकर बिहार ले जायी जा रही थी। पुलिस ने दोनों को कब्जे से दो देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत 32 लाख रुपये बतायी गयी है। जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बीती शाम हाईवे एनएच 2 पर चंदरखा पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने भारतीय डाक लिखे वाहन संख्या डीएल 1 एलटी 6699 को रोका और उसकी सघन जांच शुरु की। जांच के दौरान पुलिस को वाहन में रखे हुए 215 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां हाथ लगी। पुलिस बरामद शराब व अभियुक्तों को लेकर थाने पहुंची और उनसे गहन पूछताछ की। पूछताछ में अभियुक्त मनोज कुमार एवं संदीप निवासी हिसार ने बताया कि जब से बिहार में शराब बंदी लागू हुई है, तब से बिहार में शराब की बिक्री ऊंचे दामों पर की जाती है। ऐसे में हम लोग हरियाणा निर्मित शराब बिहार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। हमने शराब ढोने वाले वाहन को डाक विभाग के रंग में इसलिए रंग दिया ताकि रास्ते में कोई उसे न रोके और हम आराम से बिहार जाकर शराब की आपूर्ति कर सके। अपराध की स्वीकारोक्ति होने पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।