आगरा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आगरा में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकार को भी देखा है और विगत 5 वर्ष के दौरान भाजपा सरकार की कार्यपद्धति को भी देखा है। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है। कोरोना की तीसरी लहर ने व्यापक जनधन की हानि की।
संकट में भाजपा ने की थी मदद
उन्होंने कहा कि भारत के भीतर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन कोरोना प्रबंधन का कार्य हुआ है और उसी का परिणाम है कि देश बेहतर स्थिति में है। यहां ने व्यक्ति के जीवन की रक्षा के साथ-साथ उसकी जीविका को भी बचाने का कार्य हुआ है। दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन का संकट उभरा था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कमी नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान डबल इंजन की भाजपा सरकार सेवा में थी लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस का अता-पता नहीं था। जो संकट में साथी नहीं, वह सही साथी नहीं। संकट में भाजपा की सरकार मदद कर रही थी और सपा, बसपा तो अवसरवादी है। ऐसे में उन्हें चुनावों में सबक सिखाने की जरूरत है।