म्योरपुर (सोनभद्र)। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीओओ एन नागेश के साथ हिंडालको के उच्च अधिकारियों की टीम ने हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन करने हेतु आदित्य बिरला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, म्योरपुर का निरीक्षण किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने टेक्नोलॉजी पार्क के चिकित्सालय में एच एवं 360 फुली आॅटोमेटेड हेमेटोलॉजी एनालाइजर का उद्घाटन किया । उन्होंने बताया कि उक्त एनालाइजर के लग जाने से ग्रामीण अंचल में मलेरिया, टाइफाइड, एनीमिया एवं प्लेटलेट की कमी से होने वाले विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु कंपलीट ब्लड काउंट प्लेटलेट काउंट तथा विभिन्न 22 पैरामीटर्स की जाँँच बहुत ही कम रक्त के नमूने से सिर्फ एक मिनट में ही जांची जा सकती है । उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग इस प्रकार के और भी आधुनिक सुविधायें ग्रामीणों को प्रदान करती रहेगी जिससे उनका जीवन सुगम हो और उन्हें उनके घर के निकट ही अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर उन्होंनेने संस्थान के क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह, फैब्रिकेशन प्लांट हेड बी.जे. अलेक्जे़न्डर एवं प्रोजेक्ट हेड विनोद ठाकुर के साथ हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चिकित्सालय में मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने बताया कि हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन, शिशु स्वास्थ्य जांच शिविर एवं कोविड टीकाकरण जैसे बहुत से कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रबंधक अनुनय कुमार ने आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में परणीत सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, प्रशांत, अंकित, डा. डी.पी. सक्सेना आदि उपस्थित रहे।