आपसी तालमेल से संपन्न होगा चुनाव


भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विन्ध्याचल मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक राम कृष्ण भारद्वाज, जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न आयामों एवं कार्यों के तैयारियों की समीक्षा किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य के लिये लगभग 6050 से अधिक कार्मिको को लगाने की व्यवस्था के लिये प्रथम रेण्डमाइजेशन करा लिया गया तथा ड्यूटी से सम्बन्धित प्रपत्र सभी कार्यालयों के माध्यम से कार्मिको को उपलब्ध करा दिया गया हैं।
मंडलायुक्त ने कहा कि बीमार कार्मिको को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के लिये मेडिकल टीम का गठन कर लिया जाय तथा मेडिकल टीम पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षण करते हुये मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगा तथा मुख्य विकास अधिकारी की संस्तुति से ही किसी भी निर्वाचन कार्मिक की ड्यूटी हटायी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन हो तथा आचार संहिता उल्लघन विषयक प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाय। निर्वाचन कार्य में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार को निर्देशित किया गया कि मतदान कार्मिकों को ट्रकों द्वारा मतदान केन्द्रों पर नहीं भेजा जायेगा इसके लिये पर्याप्त मात्रा में बसो, भारी वाहनों एवं हल्के वाहनो का अधिग्रहण एवं वितरण आदि से सम्बन्धित व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जायें। बैठक में कामिेर्को की रवानगी एवं समस्त स्थानों पर पेयजल आपूर्ति, सफाई शौचालय की व्यवस्था के लिये ग्रामीण क्षेत्र, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी को दिया गया। ईवीएम मशीनो का गोदामों में रख रखाव एवं इंजीनियरों द्वारा मरम्मत/प्रथम लेबिल चेकिंग, रेण्डमाइजेशन आदि, नामांकन के पश्चात नमूना मत पत्र प्राप्त करना, मत पत्रो/डमी बैलेट पेपर छपवाना व डबल लाक में रखवाना, पोस्ट बैलेट छपवाना व डिस्पैच से सम्बन्धित समस्त कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 व मत पत्र को दिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक राम कृष्ण भारद्वाज ने निर्वाचन में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रत्येक थाना एवं तहसीलवार शस्त्र जमा एवं अवैध शस्त्रो की धर पकड़ अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे शराब कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट करने की कार्यवाही 107/16 के तहत की गयी कार्यवाही एवं पाबन्द गाड़ियो की चेकिंग अभियान, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, गैंगेस्टर सहित अन्य प्रभावी कार्यवाहियों के प्रगति की समीक्षा किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि अवैध शराब परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय तथा अवैध रूप से बनाये जाने वाले कच्ची शराब की भी सघन चेकिंग करते हुये शराब की भट्टियों को नष्ट किया जाय। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान निर्वाचन में प्रलोभन से सम्बन्धित वस्तुए व रूपया मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाय। बैठक में संबधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
अपर जिला मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, अश्वनी पांडेय, चंद्र शेखर, लाल बाबु दुबे, डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह ,पुलिस उपाधीक्षक राम लखन, अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।