गाजीपुर। जनपद में नये मतदाताओं को निर्वाचन कार्ड का वितरण डाक विभाग द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है। अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या आती है तो कन्ट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, एवं अपने सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को सूचित कर सकते हैं।
विधान सभावार कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, कोई भी व्यक्ति अपने विधान सभा की शिकायत दर्ज या अन्य कोई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विधानसभा 373-जखनियां (अ0जा0) का कन्ट्रोल रूम नम्बर-05495-235636 एवं मोबाइल नम्बर-9670525369, 374-सैदपुर (अ0जा0) का कन्ट्रोल रूम नम्बर-05495-222050 एवं मोबाइल नम्बर-9621503139, 375-गाजीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर-0548-2221334 एवं मोबाइल नम्बर-7307389011, 376-जंगीपुर का कन्ट्रोल रूम नम्बर-0548-2220325 एवं मोबाइल नम्बर-7860230552, 377-जहूराबाद का कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर-9454417097, 378-मोहम्मदाबाद का कन्ट्रोल रूम नम्बर-05493-242006 एवं मोबाइल नम्बर- 9219340715 एवं 379-जमानियां विधानसभा का कन्ट्रोल रूम नम्बर-05497-252261 व मोबाइल नम्बर 9454417101 पर अपनी शिकायत दर्ज एवं चुनाव सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
38 ने लिया प्रपत्र
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्टेÑट आर्यका अखौरी के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में नामांकन के प्रथम दिवस पर तीन विधानसभाओं में कुल 38 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र लिया गया। 392-भदोही विधानसभा के अन्तर्गत 17 नामांकन प्रपत्र, 393-ज्ञानपुर विधानसभा के अन्तर्गत 10 नामांकन प्रपत्र, 394-औराई (अ0जा0) विधानसभा के अन्तर्गत 11 नामांकन प्रपत्र लिया गया। सभी नामांकन कक्षो में उपस्थित रिटर्निग आफिसरों के द्वारा नामांकन प्रपत्र की विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।