गाजीपुर (काशीवार्ता)। विधानसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन जमानियां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह एवं जहूराबाद में सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, मुहम्मदाबाद विधानसभा से सपा के सिबगतुल्लाह अंसारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने इस दौरान पीला गमछा लगाकर खूब सियासी सस्पेंस पैदा किया।राजभर ने तीन सेट तो सुनीता ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल करके जमानियां से जीत का दावा किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त थी। करीब 9 स्थानों पर बैरिकेडिंग करके पुलिस ने उम्मीदवारों एवं उनके प्रस्तावकों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी थी। सबसे पहले जहूराबाद से विधायक एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के यहां तीन सेट में लगभग बारह बजे नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सुरेंद्र राजभर एवं जयनाथ राजभर उनके प्रस्ताव थे। उन्होंने अपना नामांकन अपने पुत्र अरूण राजभर के साथ पहुंचकर किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से कहा कि वह दूसरी बार जहूराबाद से विधायक बनने के बाद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसके कुछ ही देर बाद जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने अपना नामांकन पत्र दो सेट में सीआरओ के कक्ष में किया। उन्होंने नामांकन करने से पहले करहियां स्थित मां कामाख्या धाम पर पहुंचकर दर्शन पूजन किया और जीत का वर मांगा। काफी संख्या में पहुंचे समर्थकों की मौजूदगी में लंका मैदान से वह नामांकन स्थल के लिए निकलीं। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल, चेयरमैन सपना सिंह, कृष्णबिहारी राय, प्रवीण सिंह, विधायक पति परीक्षित सिंह, प्रशांत सिंह, शिवानंद बाबा, पप्पू सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा के साथ ही काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत में विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि एक बार फिर तीन सौ के पार हम लोग जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमानियां में कोई लड़ाई नहीं है। उन्होंने यहां से जीत का दावा किया। विधायक सुनीता सिंह के प्रस्ताव के रूप में प्रेमसागार राजभर, धर्मेंद्र कुशवाहा, कमल निगम और रमाशंकर उपाध्याय शामिल रहे।