‘घर-घर अलख जगाना है, वोट डालने जाना है’


भदोही। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी स्वीप भानु प्रताप सिंह ने अभिनव प्रयोग के रूप में हर मतदाता, हर घर, हर गांव द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनपद के सभी 6 विकासखंड के ग्राम प्रधानों से संवाद कार्यक्रम में शुक्रवार को सुरियावॉ विकास खण्ड सभागार में संयुक्त दोनों ब्लाकों के उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को निमंत्रण/अपील पत्र दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता से बैनर से सुसजित आटो रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए मतदाता जागरूकता को गति प्रदान किया। प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान रूपी यज्ञ में मत रूपी आहूति सभी मतदाता अनिवार्य रूप से दे, देश में स्वतंत्रा के साथ ही हमें मत देने का अधिकार मिला यह हमारा कर्तव्य भी है कि देश के लोकतांत्रिक विकास में अपनी भगीदारी सुनिश्चित करें।इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलट से 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन तथा कोविड-19 से पीड़ित व्यक्तियों के मतदान हेतु वैकल्पिक सुविधा भी दी गई है मत देयस्थलों पर आसक्त व दिव्यांग जनों हेतु सभी तरह की सुविधाएं यथा – सहायक, बीएलओ हेल्पडेस्क, व्हील चेयर व रैम्प शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कदम के रूप में प्रदान की गई है । जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वधर द्विवेदी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में प्रधान गॉव का प्रथम नागरिक है। इसलिए यह उसकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने गॉव के सभी मतदाताओं का मताधिकार कराते हुए गॉव को शत-प्रतिशत मतदान युक्त बनाएं। कार्यक्रम में डिस्टिक मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर (स्वच्छ भारत) सरोज पांडेय, एडीओ पंचायत सहित पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान एवं जनता उपस्थित रही ।