दिव्यांग शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनायें-डीएम


भदोही । विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप की अध्यक्षता में विकास खण्ड भदोही सभागार में दिव्यांग मतदाता गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को सम्बोधित निमंत्रण एवं अपील पत्र उपस्थित सभी दिव्यांग मतदाताओं के मध्य वितरित किया गया । उक्त निमंत्रण पत्र के माध्यम से सभी दिव्यांग मतदाताओं को 7 मार्च को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन में शत – प्रतिशत मतदान हेतु आमंत्रित करने की अपील की गयी है। जिला प्रशासन का उद्देश्य आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में दिव्यांग बन्धुओं का शत – प्रतिशत मतदान का है । मुख्य विकास अधिकारी / नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार हैं । हम मतदान करके ही देश के विकास एवं सुव्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है ।
लोकतंत्र में सभी के मत का समान मूल्य एवं महत्व है । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा भारी संख्या उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उनसे कहा कि मतदान के दिन भी आप पूरे उत्साह के साथ अपने – अपने बूथ पर सबसे पहले पहुँचकर शत – प्रतिशत मतदान करके अपने देश के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान अवश्य दें ।