कैंप क्लास से आदिवासी बच्चों को कर रहे शिक्षित


सोनभद्र। विगत वर्ष से ही कोरोना काल में जहां एक तरफ विद्यालय बंद है वहीं कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र के शिक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह “महादेव” द्वारा स्वप्रेरणा से कैंप क्लास चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों को नई तकनीक के माध्यम से अध्ययन कराया जा रहा है कैंप क्लास में बच्चों को मोबाइल द्वारा भी गतिविधियां कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि गरीब आदिवासी अभिभावकों के पास बड़ी मोबाइल ना होने के कारण आॅनलाइन शिक्षा बाधित है जिसकी वजह से अपने ही मोबाइल से रीड अलंग एवं स्मार्ट साला के माध्यम से बच्चों को आॅफलाइन गतिविधियां भी करा रहे हैं तथा पाठ्यपुस्तक के आधार पर भी बच्चों का पठन-पाठन के साथ उनके टेस्ट का कार्य जारी है। एक कैंप में 10 से 12 बच्चे होते हैं। डॉ. सिंह का यह प्रयास अनुकरणीय है आज के दौर में कैंप क्लास आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षण का एकमात्र सहारा है, क्योंकि अभिभावक सक्षम नहीं है अपने बच्चों को संवारने के लिए. ऐसे में शिक्षक द्वारा कैंप क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है यह काबिले तारीफ है। वे क्लास को भी पूरी तरह से डिजिटल बनाने की कोशिश कर रहे है।