भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ग से सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत भदोही में नियुक्त प्रेक्षकगणों भदोही विधानसभा हेतु डॉ. मोहन लाल यादव, ज्ञानपुर विधानसभा हेतु अंजु चौधरी , औराई विधानसभा हेतु डॉ. टीजी विनय, पुलिस प्रेक्षक डी. रवि शंकर ने जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र के साथ भदोही के तीनों विधानसभा के मतदगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का गहनता से निरीक्षण किया। प्रेक्षकों ने ईवीएम स्ट्रांग रूम, वी0वी0पैट स्ट्रांग रूम, व मतगणना स्थल के कुछ प्वाईन्टो पर निगरानी के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ निर्वाचन सम्बन्धित विभिन्न आयामों पर बैठक कर जानकारी ली। प्रेक्षकगणों ने कलेक्टेज्ट परिसर में मतगणना स्थल के सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया। तीनों प्रेक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा नामांकन कक्ष में नामांकन नाम जॉच/स्क्रूटनी की कार्यवाहियों का गहनता से निरीक्षण किया। पुलिस प्रेक्षक डी. रवि शंकर ने सुरियावॉ एवं दुगार्गंज स्थित चौकियों एवं थानों का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों से निर्वाचन के दृष्टिगत संवाद किया तथा जनपद में सुचारू ढ़ग से कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाया तथा निष्पक्ष एवं निर्भिकता के साथ निर्वाचन ड्यूटी करने पर बल दिया।
तीनों विधानसभा हेतु नामित व्यय प्रेक्षक एन. संजय गॉधी ने सभी विधानसभाओं से सम्बन्धित व्यय प्रपत्रों का गहनता से अवलोकन किया तथा निर्वाचन व्यय एवं अनुवीक्षण सेल, लेखा टीम सहित उड़नदस्ता टीम तथा स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों एवं जब्त नगदी के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने व्यय से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों से सम्पर्क कर जानकारी ली, तथा व्यय गतिविधियों का निरीक्षण किया।