यूएसए ने की अफगानिस्तान की सहायता में एक अरब डॉलर की कटौती


वाशिंगटन। अमेरिका ने अफगानिस्तान में राष्ट्रपति और अन्य नेताओं के नयी सरकार के गठन में विफल रहने के कारण उसे इस वर्ष एक अरब डॉलर की सहायता की कटाैती कर दी है।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान जारी कर कहा कि अफगानिस्तान के नेताओं की इस विफलता से अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के लिए सीधा खतरा पैदा हो गया है।

ऐसे में अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान के साथ अपने सहयोग की संभावनाओं की तत्काल प्रभाव से समीक्षा शुरू करेगी। इसके अलावा अमेरिका अफगानिस्तान में अपने खर्चों को कम करने की घोषणा कर रहे हैं तथा इस वर्ष के लिए एक अरब डॉलर की सहायता की कटौती कर रहे हैं।

पोम्पियो ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने इस बात पर गहरा अफसोस जताया कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और पूर्व मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला तालिबान के साथ जारी गृहयुद्ध सहित देश के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए एक समावेशी सरकार के गठन पर सहमत नहीं हो पाए।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के राजनेताओं की नई सरकार के गठन में विफलता ने अमेरिका-अफगानिस्तान संबंधों को नुकसान पहुंचाया है और अफगानिस्तान, अमेरिका और संबद्ध सेनाओं का अपमान किया है जो देश की सरकार को स्थापित करने और उसे बनाये रखने के लिए अभियान में मारे गये हैं।