गर्मी निकालने वालों की जनता निकालेगी भाप-अखिलेश यादव


सोनभद्र । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र में भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब से समाजवादियों ने तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही है, तब से भाजपा वालों की बिजली गुल हो गई। ट्रांसफार्मर फुंक गया है। बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम गर्मी निकाल देंगे, लेकिन पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद से ही भाजपा वाले ठंड पड़ गए हैं।
सपा को मिल रहा भारी जनसमर्थन यह बता रहा है कि जनता गर्मी निकालने वालों की ही भाप निकाल देगी। नौजवानों से पूछा कि पांच साल में भर्ती निकली क्या, लैपटॉप और स्मार्ट फोन मिला… जवाब में ना सुनकर कहा कि भाजपा खुद को सबसे बड़ी पार्टी कहती है, लेकिन जब इनकी घोषणाओं का आंकलन करेंगे तो यह सबसे बड़ी झूठी पार्टी नजर आएगी।
सपा अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार और महंगाई के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार और महंगाई दोगुनी हुई है। जिन लोगों ने उत्तर प्रदेश में मिसाइल और बम बनाने का दावा किया था, वह पांच साल में माचिस की तिली भी नहीं बना पाए। इनके झूठ से सावधान रहिए।
सोनभद्र के हाइडिल मैदान में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में हुई जनसभा में अखिलेश ने सरकार बनने पर गरीबों को राशन के साथ सरसों तेल, मिल्क पाउडर, देसी घी और चीनी भी मुफ्त देने का एलान किया। कहा कि उन्होंने सरकार बनने पर सिंचाई, दवाई और पढ़ाई की सुविधाओं को बेहतर करने का वादा किया। सेना की भर्ती निकालने और आयु सीमा में छूट दिलाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। जनसभा में मुख्य रूप से लाल बिहारी यादव, राजेंद्र सिंह पटेल, सुनील यादव,परमेश्वर दयाल, रामनरेश पोयाम, संतोष सिंह पटेल,सुरेंद्र जायसवाल, राम दुलारे सिंह आदि उपस्थित थे।