सोनभद्र । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज हुआ। सातवें चरण में जनपद सोनभद्र में मतदान बहुत ही धीमी गति से प्रारंभ हुआ ।जनपद में चार विधानसभा रॉबर्ट्सगंज , घोरावल, ओबरा और दुद्धी है ,जहाँ मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया।
जिले में 971 मतदान केंद्रों पर 1614 मतदेय स्थल हैं। यहाँ कुल मतदाता 1389867 हैं, जिनमें 739833 पुरुष मतदाता और 649987 महिला मतदाता हैं। जबकि 47 अन्य मतदाता हैं। जिले में कुल 40 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सोनभद्र की रॉबटर््सगंज व दुद्धी में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट पड़ेंगे। जिससे से ही इन दोनों विधानसभा के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी दिखा और सुबह से मतदाताओं की कतार बूथों में नजर आई ।
दोपहर 1 बजे तक सोनभद्र जिले के घोरावल विधानसभा में 30.29%, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा में 41.50%,ओबरा विधानसभा. में 30.50%,दुद्धी विधानसभा में 411.18% मतदान हुआ।सोनभद्र जिले में 1 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 35.36% रहा । उल्लेखनीय है कि वर्तमान में जनपद सोनभद्र की चारों सीटें बीजेपी के पास है।