पाकिस्तान में कोरोना से 1093 लोग संक्रमित, 8 की मौत


इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है और अब तक 1093 लोग इससे संक्रमित है तथा आठ की मौत हो चुकी है।
सिंध प्रात सबसे अधिक प्रभावित है।

यहां 413 लोग संक्रमित है और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पंजाब में 323लोग संक्रमित है और 2 व्यक्तियों की मौत हुई है तथा खैबर पख्तूनख्वा में 121 लोक संक्रमित है और तीन की मौत हुयी है। बलूचिस्तान मे 131 लोग संक्रमित है और एक व्यक्ति की मौत हुई है, वही इस्लामाबाद में कोरोना वायरस के 20 मरीज हैं।

गिलगित-बल्तिस्तान में 84 लोग संक्रमित है और एक व्यक्ति की मौत हुयी है तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से एक मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य विभाग संबंधी विशेष सलाहकार जफर मिर्जा के अनुसार देश में कोरोना पीड़ित संक्रमितो में 21 से 30 वर्ष के युवा की बड़ी संख्या है।