जर्जर तारों को बदलकर सुचारु करें आपूर्ति


मिर्जापुर (काशीवार्ता)। प्रदेश के नगर विकास, सम्रग विकास, नगरीय कार्य निष्पादन एवं ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने सपरिवार विन्ध्याचल पहुॅचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी , अष्टभुजा देवी एवं मां काली खोह में त्रिकोण दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन पूजन के बाद मां मंत्री द्वारा नगर विकास एवं बिजली विभाग के अधिकारियो के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक कर नगर की सफाई व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली गयी । इस अवसर पर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह उपस्थित रहें। इसके पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर मनोज जायसवाल के द्वारा मंत्री का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इसके पूर्व बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को विन्ध्याचल देवी धाम सहित नगर में प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत प्राप्त होने पर कहा कि खराब ट्रासफार्मरो की मरम्मत एवं जर्जर तारो को बदलने की कार्यवाही समय से की जाये ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि बिल वितरण करने वाली एजेंसी के द्वारा विलिंग व्यवस्था में सुधार करते हुये उपभोक्ताओ को समय से बिल उपलब्ध करा दिया जाय तो काफी उपभोक्ता समय से बिल जमा कर सकते हैं।
जिस पर मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बिलिंग पर विशेष ध्यान दे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विन्ध्याचल मण्डल, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर ओम प्रकाश के अलावा सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।