गाजीपुर (काशीवार्ता)। जिले में स्थानीय निकाय के एमएलसी चुनाव में शनिवार को पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में 16 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। इस दौरान दोपहर बारह बजे तक 71.90 प्रतिशत वोट पड़े। सुरक्षा के लिहाज से ब्लाकों पर बने मतदान केंद्र वाले सभी मार्गों को 100 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग करके रोक दिया गया। डीएम एमपी सिंह एवं एसपी रामबदन सिंह ने भारी फोर्स के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी ने कानून को हाथ में लेने एवं हंगामा करने की कोशिश की तो सीधे कठोर कार्रवाई की जाएगी। भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल ने बड़ी जीत का दावा किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने अपने आवास से करीब 46 जिला पंचायत सदस्यों के साथ पहुंचकर मतदान केंद्र वोट डाले और चंचल की जीत के दावे किए।
एमएलसी चुनाव में भाजपा से विशाल सिंह चंचल एवं निर्दल अब सपा उम्मीदवार मदन सिंह यादव के बीच मुकाबला हो रहा है। वैसे चंचल यहां से निर्विरोध निर्वाचित होते, मगर ऐन वक्त पर मदन भूमिगत हो गए। फिर उन्हें सपा विधायकों ने मिलकर अखिलेश से कहकर प्रत्याशी घोषित कराया। मदन सिंह यादव की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सपा अध्यक्ष ने सातों विधायकों को दे रखी है। इसके लिए जमानियां विधायक ओमप्रकाश और जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव लगे हुए हैं। इधर वोटरों से संपर्क करने के बाद जिले के 16 विकास खंड मुख्यालयों पर बने मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, विधायक एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत के वार्ड सभासद एवं सांसद वोटर होते हैं। इनको मिलाकर पूरे जिले में 3132 वोटर हैं जो अपने मताधिकार से स्थानीय निकाय के एमएलसी चुनते हैं। शनिवार को 16 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। सिर्फ वोटरों को ही मतदान केंद्र के भीतर जाने दिया जा रहा था। भाजपा एमएलसी पद के उम्मीदवार चंचल के पक्ष में जमानियां और भदौरा में पूर्व विधायक सुनीता सिंह, सदर में पूर्व प्रमुख घूरा सिंह, मनिहारी योगेंद्र सिंह, जखनियां में मसाला सिंह, सादात में संतोष यादव, मुहम्मदाबाद में प्रमुख अवधेश राय, रेवतीपुर में प्रमुख अभिजीत राय, भांवरकोल में आनंद राय मुन्ना, बाराचवर में प्रमुख बृजेंद्र सिंह, कासिमाबाद में छोटू सिंह, राजकुमार झाबर, मनोज सिंह, मरदह में पूर्व प्रमुख
विजय सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख, हिमांशु सिंह, बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, जमानियां में चंदन तिवारी सहित अन्य ने मोर्चा संभाला। जबकि सपा प्रत्याशी की तरफ से जमानियां विधायक ओमप्रकाश सिंह, मुहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारीसदर में विधायक जैकिशुन साहू, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, सैदपुर विधायक अंकित भारती, जहूराबाद विधायक प्रतिनिधि और जखनियां में विधायक प्रतिनिधि के साथ ही सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव एवं सपा समर्थकों ने मोर्चा संभालकर जीत के दावे किए।