प्राथमिक शिक्षा नौनिहालों का भविष्य तय करेगी :सांसद


गाजीपुर (काशीवार्ता)।भाजपा के बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह ने बाराचवर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कंधौरा खुर्द पर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही हमारा कल का भविष्य है। नौनिहालों की शिक्षा पर विशेष गौर करना है। काफी हद तक हम हमारी सरकार ने प्राथमिक शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। उन्होंने इस दौरान बीएसए हेमंत राव के कार्यों की सराहना की। कहा कि प्राथमिक शिक्षा में काफी परिवर्तन हुआ है। गाजीपुर जिले में यह सब कार्य हेमंत राव ने करके दिखाया। उन्होंने जिले के शिक्षकों से अपील किया कि वह प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा कार्य करें, जिससे जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन हो सके। विशिष्ट अतिथि बाराचवर ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। तभी तो गरीब को सिर्फ प्राइमरी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला करना है। इसके बाद संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार उठा रही हैै। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। वह प्राथमिक शिक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर कहीं कोई कमियां नजर आ रही हैं तो अवश्य हमारे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिसे तत्काल दूर किया जाएगा। बीएसए हेमंत राव एवं एबीएसए राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा 5-5 बच्चों का स्वयं नामांकन करके उन्हें पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई। बीएसए हेमंत राव ने नामांकन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रयासों को संपूर्ण इच्छाशक्ति के साथ लागू करके जनपद को प्रेरक बनाने के लिए समस्त शिक्षकों का आह्वान किया। इस मौके पर अखिलेश कुमार तिवारी, ज्योति गुप्ता, चतुर्भुज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह ने किया। इस मौके पर बृजेंद्र सिंह,सुधीर सिंह, एआरपी इंदल राय, राजेश राय, अनिल यादव, प्रसून सिंह, शक्ति यादव, ज्योति गुप्ता, रितेश सिंह, इफ्तिखार अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।