तृणमूल कांग्रेस करेगी उत्तर प्रदेश में संगठन का विस्तार :राजेशपति


वाराणसी (काशीवार्ता)। तृणमूल कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव को लक्ष्य कर उत्तर प्रदेश में संगठन नव निर्माण का काम प्राथमिकता के साथ आरंभ करेंगी,साथ ही आने वाले दिनों में समान विचारधारा के दलों के बीच एक राजनीतिक दूरी बनाकर काम करने का प्रयास होगा। उक्त बातें आज गोदौलिया स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के प्रदेश संयोजक व राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राजेशपति त्रिपाठी ने कहीं ।
बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी और प्रदेश में संगठन निर्माण की दिशा में ममता बनर्जी ने बनारस को केंद्र में रखते हुए वाराणसी, मिजार्पुर और आजमगढ़ मंडल पर विशेष जोर देते हुए ठोस रणनीति पर काम करने के आदेश दिए है। इस रणनीति के पीछे वजह भी साफ है कि पार्टी सूबे में स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रभाव क्षेत्र को सबसे पहले अपना आधार बनाना चाहती है। बनारस, चंदौली, मिजार्पुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर ,आजमगढ़, बलिया के क्षेत्र हम से अछूते नहीं हैं। इन क्षेत्रों में स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी एवं स्वर्गीय पंडित लोकपति त्रिपाठी ने विकास की एक अमिट छाप छोड़ी है जिसे आज भी सराहा जाता है। हम इस साझी विरासत को साथ लेकर चलते हुए सूबे में एक नई राजनीतिक क्रांति की शुरूआत करने जा रहे हैं जो जातिवाद और सांप्रदायिकता से परे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति, सद्भाव, विकास और सौहार्द संदेश पर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय और जोनल स्तर पर अति शीघ्र पार्टी कार्यालय की स्थापना की जाएगी साथ ही सदस्यता अभियान और जिले में संगठन को आकार देने का कार्य भी किया जाएगा।