विश्वनाथ धाम की छटा देख उपराष्ट्रपति अभिभूत


वाराणसी। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शुक्रवार को वाराणासी पहुंचे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार सुबह बाबा विश्वनाथ और काशी के कोतवाल के दरबार में मत्था टेका। उनके साथ राज्यपल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मंत्री रविंद्र जायसवाल और मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहे। इससे पहले रात्रि विश्राम के बाद सुबह 9.10 बजे उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ बरेका गेस्ट हाउस से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकले। उनका काफिला तय समय से कुछ देरी से बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचा। रेड कारपेट से होते हुए उपराष्ट्रपति बाबा के गर्भगृह में पहुंचे।

मंदिर के प्रधान अर्चक ने विधि-विधान से पूजा करवाई। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने लोक कल्याण और भारत के कल्याण के लिए बाबा से प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने सपत्नीक बाबा के नव्य और दिव्य धाम को निहारा। काशी विश्वनाथ धाम की छटा देख अभिभूत नजर आए। उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों से इसकी जानकारी ली और कहा कि यह दृश्य अकल्पनीय है। विश्वनाथ मंदिर से उपराष्ट्रपति का काफिला काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचा। यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इस दौरान महंत नवीन गिरी ने उनकी पूजा संपन्न कराई। उपराष्ट्रपति ने बाबा कालभैरव को परंपरानुसार तेल अर्पित किया और देश में सुख शांति की प्रार्थना की।