वाराणसी (काशीवार्ता)। प्रदेश सरकार जहां अपराधियों तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास तो कर रही है, लेकिन उसका यह प्रयास फलीभूत नहीं हो रहा। पुलिस की लापरवाही के चलते कई क्षेत्रों में अवैध गैस रिफिलिंग का व्यवसाय तेजी से फल-फूल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भदोही जिले से चोरी-छिपे सिलेंडर लाकर अवैध रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसके चलते जहां आम जनता को बेवकूफ बना कर लूटने का कार्य हो रहा है। वही उनकी जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है ।इस संबंध में एक एजेंसी के मालिक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि सरैया स्थित एक स्थान पर इस प्रकार का कार्य बहुत ही निडरता से विभागीय लोगों के मिलीभगत से किया जा रहा है। जिससे सही तरीके से कार्य करने वाली गैस एजेंसियों को कई तरीके की परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि घरेलू सिलेंडर अन्य स्थानों से लाकर अवैध रूप से कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग कर उसे कम दामों में बेचा जा रहा है। जिसके कारण लोग इन क्षेत्रों में कमर्शियल सिलेंडर एजेंसी से नहीं ले रहे हैं। गौरतलब हो 14 किलो का घरेलू सिलेंडर वर्तमान समय में 1050 में आ रहा है, जिसे कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग कर के कमर्शियल सिलेंडर को मात्र 1550 में बेचा जा रहा है और 200 से 300 तक मुनाफा कमाया जा रहा है। जबकि वर्तमान समय में कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2500 रुपए है। इन सब कारणों से एजेंसी वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार संबंधित विभाग तथा अधिकारियों से किया गया है। लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंग रही है। ऐसे में एजेंसी मालिकों ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है, कि इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द इस पर रोक लगाया जाए।