वाराणसी(काशीवार्ता)। नगर के अधिकांश पार्कों में इन दिनो अराजक तत्वों का जमावड़ा देखा जा सकता है। इनके चलते कालोनी वाले खुद व अपने बच्चों को पार्क में नही जाने देते। दरअसल, ये अराजक तत्व झूला झूलने व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने पर इन बच्चों के साथ मारपीट तक उतारू हो जाते हैं। अभी हाल ही में श्रीनगर कॉलोनी पार्क में इस तरह की घटना सामने आयी है। यहाँ एक बच्चे को कुछ लोगों ने जमकर पीट दिया। अधिकांश स्कूलो में गर्मी की छुट्टियों के कारण इन दिनों पार्क में बच्चों और महिलाओं की भीड़ शाम होते ही हो जाती है। जिसका फायदा ये अराजक तत्व उठाते है। वे पार्क में महिलाओं और बच्चों के साथ छेड़खानी करने से बाज नही आते। पूर्व में शाम के समय पार्कों में बकायदा पुलिस की ड्यूटी लगती थी। जिसकी वजह से अराजक तत्व अपनी हरकतों को अंजाम नही दे पाते थे, लेकिन इन दिनों पता नहीं किन कारणों से श्रीनगर सहित नगर के अधिकांश पार्को पर पुलिस की ड्यूटी लगनी बंद हो गई है। बताते है कि ऐसे लोगो की वजह से कालोनी के बुजुर्गो का शाम को पटरी पर टहलना भी दुश्वार हो गया है। ये अराजक तत्व बेतहाशा स्पीड में बाइक चलाते है और बुजुर्गों को धक्का मारते हुए निकल जाते है। श्री नगर क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने काशीवार्ता को बताया कि अगर पुलिस विभाग द्वारा थोड़ी मुस्तैदी दिखाई जाए तो शाम के समय पार्कों में ऐसे घूमने वाले अराजक तत्व गायब हो जाएँगे।