ज्ञानवापी मामले की नई याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट 30 मई को करेगी सुनवाई


वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में दायर नई याचिका को मंगलवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। अब इस मामले में 30 मई को सुनवाई होगी। जहां पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश इस मामले की सुनवाई करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद को हिंदुओं को सौंपने और वहां पर मिले कथित शिवलिंग की पूजा की इजाजत को लेकर याचिका दाखिल की गई थी। जिसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह ने यह याचिका दाखिल की थी। जिसमें उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की तत्काल प्रभाव से पूजा-अर्चना करने की इजाजत मांगी थी।