वाराणसी(काशीवार्ता)। बुधवार को रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित उत्तर भारतीय सम्मान प्रतिज्ञा सम्मेलन में कैसरगंज के सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. अनुराग टंडन ने नेत्रदान-महादान की पुस्तक भेंट की। इस दौरान उन्होंने सांसद को स्मृति चिह्न देकर व अंगवस्त्रम पहनाकर मंच पर उनका स्वागत भी किया। भाजपा सांसद ने उनके कार्यों की सराहना की।