पीताम्बरी देता है मांगलिक अवसरों पर महारानियों व राजकुमारियों जैसा लुक


वाराणसी (काशीवार्ता)। शादी-ब्याह का सीजन तो चल ही रहा है, वही पार्टियों का भी दौर है। ऐसे आयोजनों में महिलाओं व युवतियां नवीनतम डिजाइनों की मनभावन साड़ियों, गाउन, सलवार सूट व अन्य परिधानों से महारानियों व राजकुमारियों जैसी गरिमामयी ऐश्वर्यशाली छटा से सबका ध्यान खींचती है। वहीं विवाह में वधुओं का कहना ही क्या। वे साड़ियों, वेडिंग गाउन में सजकर अप्सराओं को मात देती हैं। परंतु यह आकर्षक मिलते कहां हैं। उसका एक ही स्थान है बनारस का सर्वश्रेष्ठ भव्य शोरूम पीतांबरी (महमूरगंज रोड)। जहां हर आयु वर्ग की महिलाओं, युवतियों के निर्धारित मूल्य पर परिधान मिलते हैं। इससे अवगत कराते हुए शोरुम के युवा संचालक उमंग लोहिया बताते हैं कि यहां पर बनारस के कुशल कारीगरों द्वारा विशेष रूप से निर्मित बनारसी हैंडलूम सिल्क साड़ियां, रियल जरी टेस्ट की साड़ियां, वेडिंग की डिजाइनर सिल्क साड़ियां व अन्य प्रकार की वैवाहिक साड़ियां, घाघरा चुन्नी, सलवार सूट, कुर्ती, बनारसी दुपट्टे, जड़ाऊ बेल बूटी, पीली चुनड़ी, जरदोजी वर्क वाले सिल्का ब्राइडल लहंगा का श्रेष्ठतम नवीनतम ही नहीं पारंपरिक पुरातन डिजाइनर के परिधानों का विशाल संग्रह उपलब्ध है, जिनका कोई सानी नहीं है।


उमंग कहते हैं कि इसीलिए एक बार जो यहां आता है वो खाली हाथ नहीं जाता। अपितु पूरा परिवार खिंचा चला आता है। हम अपने उत्कृष्ट परिधानों के माध्यम से ग्राहकी नहीं करते, उसे दिल से अपना लेते हैं और सभी ग्राहक महिलाएं-युवतियां पीतांबरी के सदस्य बन जाते हैं। वे कहते हैं कि हमारे यहां इतना ही नहीं कांजीवरम, बोमकई, चंदेरी, शिफॉन, छोटी बूटी, कटुआ, खड्डी आदि विभिन्न साड़ियों अन्य परिधानों सहित पार्टी वियर के सिल्क व अन्य ड्रेस मटेरियल की भी व्यापक रेंज हर मूल्य वर्ग में उपलब्ध है।