वाराणसी(काशीवार्ता)। पॉपुलर नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, बच्छाव में जी. एन. एम. (अंतिम वर्ष), ए. एन. एम. (अंतिम वर्ष) के 67 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सुनील पटेल, विधायक, रोहनिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा की वर्तमान दौर में शिक्षा प्रदान करने के साधन आधुनिक हो गए है। अत: विद्यार्थियों को कम समय में गुणवतापूर्ण शिक्षा देने हेतु तकनीकी अत्यन्त आवश्यक है। संस्थान के डीन सह प्राचार्य प्रो. सुधाकर ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने शिक्षा तथा कैरियर निर्माण में तकनीक का प्रयोग सकरात्मक रूप में करना चाहिए। संस्थान के चेयरमैन डॉ. ए. के. कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. किरण कौशिक, डीन सह प्राचार्य प्रो. सुधाकर ए.. नरेन्द्र पटेल (अध्यक्ष, अपना दल), संदीप पटेल (ब्लॉक प्रमुख, रोहनिया), महेन्द्र पटेल (ब्लॉक प्रमुख, रोहनिया), संस्थान के वाइस प्रिन्सिपल सनी डेनियल, एसोशिएट प्रो. अनुराग सिंह, असिस्टेंट प्रो. मो. रफी, लाईब्रेरियन अमित सिंह तथा शिक्षक / शिक्षिकायें मौजूद रही।