गाजीपुर (काशीवार्ता)। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बीएसए हेमंत राव की अपील के बाद निजी प्रयास से हाईटेक हुए 201 परिषदीय विद्यालयों के स्मार्ट क्लास का लोकार्पण कुंडेसर मुहम्मदाबाद में डीएम एमपी सिंह की मौजूदगी में किया। सांसद के फीता काटते ही वहां पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। इस दौरान सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के सपनों को आज बीएसए और डीएम ने मिलकर सच किया है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील किया कि सभी परिषदीय विद्यालायों में स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए अपना योगदान प्रस्तुत करें। ताकि गाजीपुर जिला यूपी में रोल माडल बन सके। उन्होंने बीएसए के कार्यों की सराहना की। जिस पर बीएसए ने आभार जताते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि जुलाई में हम तीन सौ और विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की तैयारी पूरी कर सके। जिले के परिषदीय विद्यालयों को स्मार्ट बनाने के लिए बीएसए हेमंत राव ने जनसहयोग से 201 विद्यालयों में टीवी लगवाकर स्मार्ट क्लास की शुरूआत हुई। मां सरस्वती की प्रतिमा पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि शासन की ओर से भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सहित सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट क्लास संचालन में स्मार्ट टीवी से बच्चों की पढ़ाई में बेहतर सुधार होगा।बीएसए हेमंत राव ने बताया कि इन स्कूलों में आनलाइन शिक्षा के साथ बच्चों के लिए बेहतर पढ़ाई के साथ ही खेलकूद की सामग्री भी उपलब्ध है। इस दौरान बीईओ सुनील कुमार, उदय चन्द्र राय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बीरबल प्रसाद, सीताराम यादव, आलोक कुमार, ओमप्रकाश दूबे, सुरेन्द्र नाथ प्रजापति, डॉ. कल्पना, हेमनाथ राय, जय प्रकाश पाण्डेय, राजीव ओझा, राजेश राय, राजेश सिंह , अखिलेश राय, मनोहर यादव, नीरज सिंह, दुर्गेश सिंह सिंह आदि मौजूद रहे।