काशी की बेटी ने बनाया वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स


वाराणसी (काशीवार्ता)। बीआर फाउंडेशन की संचालिका व चित्रकार पूनम राय ने नारी शक्ति की अवधारणा को चरितार्थ करते हुए अपने संघर्षों एवं जिजीविषा के बल पर कला एवं पेंटिंग में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काशी का मान बढ़ाया है।
महिला सशक्तिकरण पर आधारित 17 दिनों में एक पेंटिंग बनाई जो 6 फीट चौड़े व 6 फीट लंबे कैनवास पर 3 इंच में 648 महिलाओं के चेहरे की विभिन्न मुद्राओं को समर्पित किए है। जिसे विश्व के महानतम रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। पूनम की यह पेंटिंग पूर्व में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ इंडिया 2017 में नाम दर्ज करवा चुकी है। पूनम का कहना है कि वी अपनी इस पेंटिंग को पीएम मोदी को उपहार स्वरूप देना चाहती है। पूनम विगत कई वर्षों से लगातार सामाजिक कार्य कर रही है। अपने कलाकृतियों के माध्यम से समाज को जागरूक कर अनोखा संदेश भी देती है। इसके साथ ही ताइक्वांडो, सेल्फ डिफेंस को भी बढ़ावा दे रही हैं। उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा मलाला यूसुफजई पुरस्कार, इंदिरा गांधी पुरस्कार, यू पी गौरव, नारी शक्ति व मातृशक्ति पुरस्कार दिया गया है। दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया में नाम दर्ज कराया है। सोनी टीवी के प्रोग्राम इंडियाज गॉट टैलेंट में भी जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूनम को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र वुधवार को चेतगंज चौकी प्रभारी सुमन यदुवंशी उनके पाण्डेयपुर स्थित संस्था पर लेकर पहुंची और उन्हें बधाई देते हुए प्रमाणपत्र सौंपा। इस दौरान राजेश गुप्ता, नरेश कुमार राय, किरण सिंह, नवीश यदुवंशी मौजूद रहे।