महिला के पेट से निकला 12 किलो का ट्यूमर


वाराणसी(काशीवार्ता)। रॉकलैंड न्यूरो एंड मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर में 40 वर्षीय महिला गाजीपुर निवासी का सफल आॅपरेशन वरिष्ठ स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता राय द्वारा किया गया। महिला पिछले 3 महीने से पेट दर्द, गैस खाना न पचने की समस्या से परेशान थी । इस समस्या के लिए अपना कई जगह इलाज कराने के बाद वाराणसी में अपना सफल आॅपरेशन करवाया। डॉक्टर श्वेता राय ने बताया कि ब्रांड लिगामेंट में ट्यूमर होने के कारण सबसे बड़ा चैलेंज यह था की पेशाब की नली के साथ-2 आंतो को भी बचाना था जो पूरी टीम के लिये एक मुश्किल काम था। 2 घंटे की क्रिटिकल सर्जरी के बाद 12 किलो का ट्यूमर निकाला गया। टीम में लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ हिमांशु राय, एनएसथीसिया डॉ उमेश कुमार, डॉक्टर ए. के. त्रिपाठी, विनीत राय एवं नर्सिंग स्टाफ प्रिया, नेहा इत्यादि मौजूद थे। डा. श्वेता ने बताया कि 35 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को ऐसी गंभीर समस्याओं से बचने के लिए कम से कम साल में एक बार प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप जरूर कराना चाहिए।