टेबलेट पाकर अशोका के छात्रों के चेहरे खिले


वाराणसी(काशीवार्ता)। अशोका इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में शनिवार को टेबलेट पाकर मेधावी स्टूडेंट्स के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के अवसर पर भाजपा सरकार मेधावी स्टूडेंट्स की प्रतिभा निखारना चाहती है, ताकि उन्हें नौकरी ढूंढने में आसानी हो। इस मौके पर अशोका इंस्टीट्यूट के फाउण्डर ई0 अशोक कुमार मौर्य, चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन अमित मौर्य, डायरेक्टर डा.सारिका श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार असीम देव ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री शर्मिला सिंह, अरविंद कुमार, अनुजा सिंह एवं प्रशांत गुप्ता ने किया।