परदेस, दाग द फायर और बागवान जैसी फिल्मों से लोगों में अपनी अलग पहचान बना चुकीं महिमा चौधरी फिलहाल मुश्किलों से जूझ रही हैं। दरअसल, महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। इस खबर ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। इस बात का खुलासा अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से की है। उन्होंने महिमा चौधरी को लेकर एक वीडियो भी साझा किया हुआ है। इस वीडियो में महिमा चौधरी को पहचानना मुश्किल है। उनका पूरा लुक बदला हुआ है। हालांकि यह बात भी सच है कि महिमा चौधरी इस गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। यही कारण है कि उन्हें फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने हीरो बताया है।
कभी अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के लिए लोगों की धड़कन बन चुकीं महिमा चौधरी का लुक इस वक्त पूरी तरह से बदल चुका है। उनके बाल पूरी तरीके से एकदम छोटे हो चुके हैं। हालांकि वीडियो में महिमा चौधरी मुस्कुराती हुईं नजर जरूर आ रही हैं। महिमा चौधरी के ब्रेस्ट कैंसर की वजह से उनके फैंस को काफी निराशा मिली है। जैसे ही यह खबर सामने आईस उनके फैंस एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। जिस वीडियो को अनुपम खेर ने साझा किया है उसमें महिमा चौधरी खिड़की के पास में बैठी हुई हैं। इस वीडियो के साथ अनुपम खेर ने लिखा कि मैंने अपनी 525वीं फिल्म द सिग्नेचर में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका के लिए महिमा चौधरी को अमेरिका से फोन किया था। जब हमारी बातचीत हुई तो उसमें पता चला की महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर है।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील बनाना पड़ गया Vidya Balan को भारी, Trend ट्राई करने के चक्कर में निकल गई चीख, देखें वीडियो
अनुपम खेर ने आगे लिखा कि महिमा का रवैया दुनिया भर में कई महिलाओं को उम्मीदें देगा। महिमा चाहती थी कि मैं उसके बारे में खुलासा करने का हिस्सा बनूं। इसके साथ ही अनुपम ने लिखा कि वह सेट पर वापस आ गई हैं। जहां से वह उड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी निर्माता-निर्देशक जो उनके टैलेंट का फायदा उठाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक मौका है। वहीं महिमा चौधरी ने बताया कि उन्हें वेब सीरीज और फिल्में करने के लिए काफी फोन आ रही हैं लेकिन वह उन्हें हां इसलिए नहीं कर पा रही क्योंकि उनके सिर पर फिलहाल बाल नहीं है। लेकिन अनुपम खेर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया तो वह मना नहीं कर पाई हैं। अपनी कहानी को बयां करते करते महिमा काफी इमोशनल हो जाती हैं। उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे। मेरे रूटीन चेकअप में इसका पता चला है।