वाराणसी। मां-पिता से विरासत और जनता के आशीर्वाद से मिली राजनीतिक गद्दी को पुत्र संभाल ना सके तो जनता उसे उखाड़ फेंकती है। खासतौर पर ऐसे मौके पर जब राजनीतिक व्यक्ति द्वारा लगातार जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही हो। ऐसी ही कुछ स्थिति है कैंट विधायक की। कहने को कैंट विधानसभा 390 के रानीपुर मोहल्ले में पूर्व विधायक डॉक्टर ज्योत्सना श्रीवास्तव द्वारा कई वर्ष पूर्व पानी के ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया था लेकिन वर्तमान में उनके विधायक पुत्र सौरभ श्रीवास्तव उक्त ट्यूबल को ठीक नहीं करा पा रहे हैं। खराब पड़े इस ट्यूबवेल की वजह से क्षेत्रीय जनता पानी के लिए तरस रही है। इस भीषण गर्मी में पीड़ित क्षेत्रीय जनता ने कई बार अपने विधायक से ट्यूबवेल को ठीक कराने की अपील करते हुए शिकायत दर्ज कराई, लेकिन विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। भाजपा सरकार जहां हर घर नल अभियान चला रही है, वहीं उनके ही विधायक जनता को पानी के लिए तरसा रहे हैं। जनता की समस्याओं की अनदेखी करना उनके जनप्रतिनिधि होने के दायित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाता दिख रहा है। इससे क्षेत्रीय लोगों में अपने विधायक के प्रति खासा रोष व्याप्त है।
ग्राहक बुलाने के विवादमें फल मंडी में मारपीट
बड़ागांव(वाराणसी)। थानाक्षेत्र के सिसवां गांव में स्थित फल मंडी में बृहस्पतिवार को सुबह ग्राहक बुलाने के विवाद में मारपीट हो गया जिसमें दोनों पक्षों को हल्की फुल्की चोटें लगी है वहीं एक पक्ष ने पैसा छीनने का आरोप लगाया है। फल मंडी में सिसवा गांव निवासी बबलु सोनकर एवं फुलपुर थानाक्षेत्र के सगुनहा गांव निवासी राज सोनकर और गोलू सोनकर की फल की आढ़त है। आज सुबह दोनों दुकानदारों के बीच ग्राहक बुलाने को लेकर वाद विवाद होते होते हाथापाई होने लगी, जिसमें बबलु सोनकर ने दुसरे पक्ष पर एक लाख रूपए छीन लेने का आरोप लगाया है।