एकजुट और मजबूत हैं सभी विधायक, हमारे तीनों उम्मीदवार चुनकर जाएंगे राज्यसभा: सचिन पायलट


नयी दिल्ली। राज्यसभा की 16 सीटों के लिए 4 राज्यों में शुक्रवार को मतदान हो रहा है। कई राजनीतिक दलों ने हॉर्स ट्रेडिंग के डर से रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का सहारा लिया है। इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भरोसा जताया कि राजस्थान से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार विजयी होंगे और राज्यसभा जाएंगे। 

एकजुट हैं सारे विधायक

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमारे तीनों विधायक राज्यसभा में चुनकर जाएंगे और सभा में हमारी पार्टी की आवाज़ बनेंगे। सभी विधायक और निर्दलीय भी हमारे साथ हैं। दिक़्कत की कोई आशंका ही नहीं है। सारे विधायक एकजुट और मज़बूत हैं। आज शाम तक पता चल जाएगा कि हमारे सारे विधायक जीतेंगे।

अशोक गहलोत ने किया पहला वोट

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले वोट किया और कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत का भरोसा जताया। वोट करने से पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि फिर कहूंगा कि हम तीनों सीट आराम से जीत रहे हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत के बाद बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि मैं मुख्यमंत्री गहलोत के बाद वोट करने वाला दूसरा सदस्य था। 

इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections 2022: 4 राज्य 16 सीट, गहलोत ने डाला वोट, संजय राउत बोले- हमारे चार प्रत्याशी जीत रहे 

गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारा है और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।