सामूहिक विवाह के मंडप में पहुंचे 35 जोड़े


बड़ागांव/वाराणसी । मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत आज करीब 35 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध हो रहे है। इस पवित्र बंधन को अमली जामा पहने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से खण्ड विकास कार्यालय (बड़ागांव) प्रांगण पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। सामुहिक विवाह योजना के तहत करीब 39 जोड़ों ने अपना रजिस्टेÑशन कराया था। 35 जोड़े मौके पर पहुंचे।
इनमें 2 मुस्लिम जोड़े भी रहे। शना शेख व नौशाद अली तथा नाजरीन बानो व मो. अकीब का निकाह मो.नसीम ने पढ़ाया। वहीं 33 जोड़े का विवाह संस्कार गायत्री परिवार के सुरेश सिंह, लक्ष्मीकांत तिवारी व गंगाधर उपाध्याय द्वारा पूरा कराया जा रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डा. अवधेश सिंह रहे। जो समाचार दिए जाने तक मौके पर नहीं पहुंच सके थे।