सारनाथ क्षेत्र की सड़कों पर उभरे गड्ढों से सैलानियों की फजीहत


(प्रदीप श्रीवास्तव)
सारनाथ (काशीवार्ता)। महात्मा गौतम बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग एवं चौराहे पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे आने वाले सैलानियों को क्या संदेश दे रहे हैं, यह खुद ब खुद बयां हो रहा है। गौरतलब हो सारनाथ पर्यटन स्थल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग आशापुर- सारनाथ मार्ग के मध्य में स्थित आशापुर चौराहे पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आए दिन दूरदराज से आए हुए पर्यटक इसमें गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लगभग एक माह से ऊपर हो चुका है इन गड्ढों के सड़क पर बने लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान ना दे कर विभागीय उदासीनता को साफ तौर पर जाहिर किया जा रहा है। जबकि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों की बात की जा रही है। इस मार्ग पर प्रतिदिन देश-विदेश से घूमने आने वाले हजारों पर्यटकों का आना जाना होता है, फिर भी इसकी अनदेखी की जा रही है।
साथ ही इन गड्ढों में से लगातार पानी का रिसाव होता रहता है। जिससे रोजाना सैकड़ों लीटर पानी इस भीषण गर्मी में बर्बाद हो रहा है। जबकि कितने घरों मेंलोग पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।