वाराणसी(काशीवार्ता))। मोक्षदायनी गंगा के किनारे स्थित मणिकर्णिका घाट पर शवयात्रा में शामिल लोगों को भीषण गर्मी में शुद्ध एवं ठंडा पेयजल की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा मोक्ष स्थल पर स्थित बृजपाल दास रमा देवी विश्राम स्थल पर वाटर कूलर का लोकार्पण नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल एवं सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त अवसर पर अपर नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल ने कहा कि समाज द्वारा प्रदान किया गया यह वाटर कूलर आम नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं शवदाह में आये यात्रियों को इस भीषण गर्मी में अत्यंत राहत प्रदान करेगा। उक्त अवसर पर समाज के संरक्षक अरविन्द अग्रवाल, अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रद्दूम्न अग्रवाल, अमोद अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, अमरचंद अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल सहित अनेक अग्र बंधु उपस्थित रहें। आभार गिरधर दास अग्रवाल ने व्यक्त किया।