बरसात से पूर्व खोदी सड़कों को ठीक करे जलनिगम


गाजीपुर (काशीवार्ता)। एमएलसी विशाल सिंह चंचल सोमवार को पूरे फार्म में रहे। उन्होंने सुबह नगर पालिका गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी और जल निगम के अधिशासी अभियंता की जमकर क्लास ली। कहा कि हर हाल में जनता की समस्याओं को अभियान चलाकर दूर कराएं। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिन सड़कों को जलनिगम ने खोद दिया है उसे ठीक कराया जाए। उन्होंने आज सुबह दोनों अधिकारियां को अपने यहां बुलाया, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भागे भागे पहुंचे, मगर जनपद से बाहर होने के चलते जल निगम के अधिशासी अभियंता नहीं पहुंच पाये। एमएलसी ने अधिशासी अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि प्रचंड गर्मी पड़ रही है। ऐसे में नगर की सफाई, पेयजल आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त किया जाये। वहीं नगरवासियों को नगर पालिका से मिलने वाले विद्युत प्रमाण पत्र और वरासत आदि कार्यों को समय से पूरा किया जाये। जल निगम के अधिशासी अभियंता से मोबाइल से वार्ता करके एमएलसी ने उन्हे सख्त हिदायत दी कि बरसात से पहले जहां-जहां पाइप पड़े हैं उन सड़कों की गुणवत्तायुक्त मरम्मत समय से करा दी जाए। कोई भी सड़क बरसात में धंसनी नहीं चाहिए और जल्द से जल्द सिंचाई विभाग से लेकर डिग्री कालेज के रास्ते में पाइप डालकर सड़क को बना दिया जाये। कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाये। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को कासिमाबाद में सूर्यबंशी हास्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान बिरनो प्रमुख राजन सिंह, उमेश सिंह, संतोष गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।