वाराणसी(काशीवार्ता)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिफल सिंह की 37वीं पुण्यतिथि पर नदेसर स्थित सार्इं क्लीलिक पर उनके प्रपौत्र डा. अविनाश सिंह द्वारा कल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 2 बजे तक उठाया जा सकता है वाराणसी नदेसर के पूर्व जमीदार राज बहादुर सिंह के पुत्र हरिफल सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ प्रथम पुस्तकालय अध्यक्ष काशी विद्यापीठ भी रहे। 16 वर्ष की उम्र में ही स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और संपूर्ण जीवन स्वतंत्रता आंदोलन में लगा दिया।
प्रथम पुस्तकालय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने 35 वर्षों तक अपनी सेवा दी। उन्होंने जीवन पर्यंत सम्मान से कभी समझौता नहीं किया। 16 जून 1985 को उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया। वर्तमान में उनके सुपुत्र अखिलेश सिंह द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से हरिफल सिंह की मूर्ति की स्थापना कर नदेसर तालाब पार्क का नाम उनके नाम से किए जाने की मांग की जा रही है।