बर्लिन। कोरोनावायरस महामारी के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा भीड़ इकट्ठा करने पर जारी प्रतिबंध के कारण इस साल 27 सितंबर को होने वाले बर्लिन मैराथन को स्थगित कर दिया गया है।
आयोजनकर्ताओं ने एक बयान में कहा, 21 अप्रैल 2020 को हुए संवाददाता सम्मेलन से पता चला है कि 24 अक्टूबर तक 5000 से ज्यादा भीड़ वाले किसी भी टूर्नामेंट को कराने की मनाही है।
बयान में आगे कहा गया है, यह हमारे कई टूर्नामेंटों पर लागू होता है, जिसके कारण हम हम 26-27 सितंबर को होने वाले बर्लिन मैराथन का आयोजन नहीं कर पाएंगे।आयोजकों ने हालांकि टूर्नामेंट की नई तारीख घोषणा नहीं की।