वेंकैया नायडू हो सकते हैं NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, अमित शाह, राजनाथ और नड्डा से मुलाकात के बाद अटकलें तेज


देश की सियासत में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। जहां एक ओर बीजेपी की अगुवाई में केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए सभी दलों से बातचीत के जरिये राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने में लगा है। वहीं विपक्ष भी ष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार पर मंथन कर रहा है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक भी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक ये बैठक बीजेपी मुख्यालय में हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शिरकत कर सकते हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अहम बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की है। जिसके बाद से इस बात की संभावना प्रबल होती दिख रही है कि एनडीए की तरफ से वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बीजेपी दक्षिण भारत में अपना विस्तार करना चाह रही है। इसके लिए पार्टी दक्षिण भारत से किसी शख्स को राष्ट्रपति बनाकर संदेश देने की कोशिश कर सकती है। ऐसे में आंध्र प्रदेश से आने वाले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सबसे मजबूत विकल्प हैं। 

 बीजेपी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार पर सर्वसम्मति बनाने के लिए देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह का सौंपी थी। 2017 में रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार घोषित कर चौकाने वाली बीजेपी इस बार भी एक बड़ा सरप्राइज दे सकती है।