अतुलानंद हिन्दू महाविद्यालय में मना योग दिवस


वाराणसी(काशीवार्ता)। परमानंदपुर (शिवपुर) स्थित स्वामी अतुलानंद हिन्दू महाविद्यालय में योग दिवस के अवसर पर एक बृहद योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने योगाचार्य अर्पणा पाण्डेय के निर्देशन में योगाभ्यास किया। महाविद्यालय के प्रबन्धक राहुल सिंह ने दीप प्रज्वलन व स्वामी अतुलानंद एवं ब्रम्हलीन संस्थापक डा. राज सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करकार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि वर्षा प्रधान रहीं।