सिंगरौली (काशीवार्ता)। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में “मानवता के लिए योग” की थीम पर 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । एनसीएल के सभी क्षेत्रों/इकाइयों में आयोजित योग शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय में स्थित स्टेडियम में आयोजित भव्य केंद्रीय कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह , निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती बिंदु सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती संजू सिन्हा, मुख्यालय के महाप्रबंधक, जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, व स्थानीय लोग, महिलाएँ व बच्चे शामिल हुए ।इस दौरान सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत ने पूरे विश्व को योग के रूप में एक अमूल्य निधि दी है। विश्व योग दिवस हम सभी को बार बार याद दिलाता है कि हमें प्रतिदिन योग करते हुए इसे अपने आचार- विचार का हिस्सा बना लेना है। योग से जीवन में स्वास्थ्य व खुशहाली के साथ ही कार्य क्षेत्र में हमारा प्रदर्शन भी बेहतर होता है । इस अवसर पर निदेशक डॉ. अनिंद्य सिन्हा ने सभी को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और कहा कि योग स्वस्थ तन, खुशहाल मन व समृद्ध जीवन का आधार है । उन्होंने सभी से योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।
मुख्यालय में पाँच दिवसीय योग शिविर का सम्पन्न-विश्व योग दिवस 2022 के तारतम्य में और कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों के बेहतर शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को समर्पित एक वर्षीय प्रोजेक्ट उमंग के उदेश्य के अनुरूप मुख्यालय में पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था, जो विश्व योग दिवस पर भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ । पाँच दिवसीय कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के योग्य प्रशिक्षकों की देख-रेख में आयोजित किया गया था जिसमें लोगों को सूक्ष्म व्यायाम, योग, प्राणायाम व ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया ।
परियोजनाओं/इकाइयों में मनाया गया योग दिवस-गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी व उनके परिजन सम्मिलित हुए । इसके साथ ही एनसीएल पोषित विद्यालयों में बड़ी संख्या में बच्चों व अध्यापकों ने योग किया े